उत्तर प्रदेश को अंतर्देशीय मात्स्यिकी में सर्वश्रेष्ठ राज्य होने का गौरव हुआ हासिल

लखनऊ / अहमदाबाद : आज विश्व मात्स्यिकी दिवस (World Fisheries Day) के अवसर पर, अहमदाबाद में आयोजित वैश्विक मात्स्यिकी सम्मेलन (Global Fisheries Conference) में भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को अंतर्देशीय मात्स्यिकी में सर्वश्रेष्ठ प्रदेश (Best State- Inland Fisheries) का पुरस्कार दिया गया। सम्मेलन में भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री परशोत्तम रूपाला, कई राज्य मंत्री, ग्रीस व अंगोला देशों के राजदूत, कई अन्य देशों से प्रतिनिधि तथा भारत के सभी राज्यों से अधिकारीगण उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग की तरफ से मंत्री डॉ० संजय निषाद, अपर मुख्य सचिव डॉ० रजनीश दुबे IAS तथा निदेशक प्रशांत शर्मा IAS ने उक्त पुरस्कार प्राप्त किया।

*** नैमिष प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *