- सभी निर्माण कार्य ससमय गुणवत्तापूर्ण कराए जाए- जिलाधिकारी
- समस्त निर्माण कार्यों की जियो टैगिंग सभी संबंधित अधिकारी करना करें सुनिश्चित- जिलाधिकारी
- त्वरित आर्थिक विकास योजना प्रदेश सरकार की विशेष महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक- जिलाधिकारी
भदोही :जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में अध्यक्षता में आज लाल,पीले व हरे निर्माण कार्यों की समीक्षा सीएमआईएस पोर्टल के आधार पर कलेक्टर के सभागार में आहुत की गई l बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा की सभी विभाग व कार्यदायी संस्था पोर्टल पर प्रगति रिपोर्ट अद्यतन करे l उन्होंने कहा कि लाल निर्माण कार्यों के अंतर्गत जो निर्माण कार्य डबल सो कर रहे हैं उनका संशोधन पोर्टल पर करा लिया जाए l उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य हो रहा है उसका जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें l जिलाधिकारी ने त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा सी०एम०आई०एस० पोर्टल के माध्यम से करते हुए कहा की प्रदेश में विकास कार्यों को त्वरित गति से कार्यान्वित करने हेतु त्वरित आर्थिक विकास योजना संचालित है। यह योजना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है। इस योजनान्तर्गत स्वीकृत होने वाले कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाना अपेक्षित है, ताकि सृजित होने वाली परिसम्पत्तियों का लाभ जनमानस को प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा शासन स्तर पर निर्णय लिया गया है कि इस योजनान्तर्गत स्वीकृत होने वाले सभी कार्यो की समीक्षा सी०एम०आई०एस० पोर्टल के माध्यम से की जायेगी। इसके साथ ही जनपदों द्वारा स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष अवशेष धनराशि अवमुक्त किए जाने हेतु मांग भी सी०एम०आई०एस० पोर्टल के माध्यम से शासन को सन्दर्भित की जायेगी।
जिलाधिकारियों ने कहा की वेबसाईट https://emis.up.gov.in/login पर त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रत्येक माह एक नियत तिथि को समीक्षा की जायेगी। कार्य की स्वीकृति निर्गत होने के 15 कार्यदिवस के अर्न्तगत नामित कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य को एक्टिविटी में विभक्त करते हुए माईलस्टोन निर्धारित किये जायेंगे।
नामित कार्यदायी संस्था द्वारा त्वरित आर्थिक विकास योजना के पोर्टल पर पहले से ही उपलब्ध कार्यों की प्रगति को एक सप्ताह में अद्यावधिक करने के साथ ही पोर्टल पर उपलब्ध सभी कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति प्रत्येक माह की 10 तारीख तक अद्यावधिक करते हुए फोटोग्राफ्स जियो टैगिंग के साथ अपलोड करे। उन्होंने कहा की स्वीकृत कार्य की अवशेष धनराशि मांग किए जाने हेतु कार्यदायी संस्था द्वारा पूर्व में अवमुक्त धनराशि का 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक के व्यय के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता के हस्ताक्षर सहित रूपपत्र 42-1 पर उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं कराए गए कार्य के फोटोग्राफ्स जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराये l
जिलाधिकारी ने कहा की त्वरित आर्थिक विकास योजना में स्वीकृत कार्यो की प्रत्येक माह की नियत तिथि को अपने स्तर पर समीक्षा करते हुये अवशेष धनराशि की मांग सी०एम०आई०एस० पोर्टल के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित करे
बैठक में उपस्थित रहे मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के चक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सभी अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी व संबंधित उपस्थित रहे
*** नैमिष प्रताप सिंह