आईजीआरएस शिकायत निस्तारण में प्रदेश स्तर पर दूसरे रैंक के साथ चमका भदोही

  • *जनसंवाद सेल का दिखने लगा प्रभावी असर, शिकायत निस्तारण में शीर्ष द्वितीय स्थान पर पंहुचा भदोही
  • *आईजीआरएस शिकायतों के प्रभावी निस्तारण में पूरे प्रदेश में भदोही दूसरे स्थान पर
  • *जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में प्रदेश में आईजीआरएस मूल्यांकन रिपोर्ट की माह अक्टूबर में भदोही दूसरे रैंक पर

भदोही : जनपद भदोही द्वारा विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो में आई जी आर एस शिकायतों के प्रभावी निस्तारण के परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी आईजीआरएस मूल्यांकन के सभी 10 श्रेणियो के समग्र रिपोर्ट में माह अक्टूबर 2023 की रैंकिंग के संदर्भ में जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा बताया गया कि पूरे प्रदेश में भदोही 98.46 लक्ष्य प्राप्ति के साथ द्वितीय स्थान पर है। जनसंवाद के माध्यम से शिकायतकर्ताओ को सुन कर निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी गौरांग राठी व कुंवर वीरेंद मौर्य, अपर ज़िलाधिकारी(वि0/रा0), नोडल अधिकारी जनसुनवाई ने शासन की सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के आई जी आर एस के प्रभावी निस्तारण में लगे ई गवर्नेंस टीम व सभी अन्य विभागों के अधिकारियों,कर्मचारियों को बधाई व धन्यवाद ज्ञापित किया है जिनके सतत तत्परता और लगन के साथ कर्तव्य निर्वहन के कारण पूरे प्रदेश में भदोही जनपद को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है ।

  • नैमिष प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *