- पटाखें की अस्थायी दुकान लगाने हेतु जनपद के समस्त इच्छुक दुकानदार 09 नवम्बर तक सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को आवेदन पर देकर प्राप्त करें अस्थायी लाइसेंस-जिलाधिकारी
- धनतेरस व दीपावली पर बाजारों में खरीदारी व भीड़-भाड़ के दृष्टिगत रहेंगी बैरीकेटिंग, डायवर्जन, पर्याप्त पुलिस बल, एन्टीरोमियों स्कार्ट की मुस्तैदी-पुलिस अधीक्षक
- आगामी त्यौंहारों के दृष्टिगत जनपद के सभी निकायों, बाजारों में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था को सम्बन्धित ईओ, बीडीओ, डीपीआरओ करें सुनिश्चित-मुख्य विकास अधिकारी
- देव दीपावली व छठ पूजा के दृष्टिगत रामपुर घाट, सेमराधनाथ, सीतामढ़ी घाटों पर रहेगी रस्सी बैरीकेटिंग, गोताखोर, जल पुलिस-अपर पुलिस अधीक्षक
भदोही : आगामी दीपोत्सव, दीपावली, भाई दूज, देव दीपावली, कार्तिक पूर्णिमा, छठ पूजा आदि त्यौहारों व पर्वो को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु तैयारियों के क्रम में जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन की संयुक्त अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों व संभ्रान्तजनों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गयी।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों, सम्भ्रान्तजनों के द्वारा अपने क्षेत्र से सम्बन्धित समस्याओं व अन्य मुदों से सदन को अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा उनकों आश्वस्त कराते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि दीपावली प्रकाश का पर्व है। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि जो पोल टूटे है, लाइट बाधित है उसको तत्काल ठीक कराते हुए विद्युत व्यवस्था को सुचारू संचालित किया जाय। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त आतिशबाजी/पटाखें की अस्थायी दुकान लगाने के इच्छुक दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे 09 नवम्बर तक सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र देकर अस्थायी लाइसेंस प्राप्त कर लें। इसके लिए सभी उप जिलाधिकारी कार्यालय 01 घण्टा अतिरिक्त खुलें रहेंगे। जनपद के सभी निकायों व बाजारों में पटाखें की अस्थायी दुकान लगाने के लिए मानक व नियमानुसार प्रशासन व पुलिस द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही लगाये। दीपावली व छठ पूजा के दृष्टिगत भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था किया जाय। समस्त नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी, डीपीआरओ एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि त्यौंहारों के समाप्ति के बाद विशेष तौर पर दीपावली के अगले दिन साफ-सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाय। त्यौहारों के दिन भी सफाई नायकों द्वारा सफाई किये जाने के प्रोत्साहन फल स्वरूप त्यौंहार पश्चात् उनके साथ सामूहिक भोज किया जाय।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि दीपावली हर्षोल्लास पर्व है। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लाइसेंस कर्ताओं द्वारा पटाखें का मानक व नियमानुसार भण्डारण करते हुए दीये, अगरबत्ती, तेल आदि के दुकानों से दूर खुले मैदान में बालू, पानी, अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता के साथ दुकान लगाना सुनिश्चित करें। जनपद के सभी बाजारों में चिन्ह्ति पटाखें, दुकान स्थल के क्षेत्र में फायर बिग्रेड की गाड़ी उपलब्ध रहेंगी। पुलिस अधीक्षक ने अभिभावकों से अपील किया कि वे अपने देख-रेख में ही ग्रीन पटाखें ही बच्चों से जलवायें। उन्होंने जनपदवासियों खासकर बच्चों से ध्वनि व वायु प्रदूषण के दृष्टिगत कम पटाखें जलाने व मिट्टी के दिये जलाने की अपील किया। प्रमुख बाजारों में धनतेरस व त्यौंहारों के खरीदारी के दृष्टिगत अत्याधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर टैªफिक पुलिस, बैरीकेटिंग, पार्किग डायवर्जन, पेट्रोलिंग, पुलिस बल की उपलब्धता हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया। खरीदारी हेतु भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं के साथ छेड़-छाड़ न हो इसके लिए एन्टीरोमियों पुलिस की महिला/पुलिस जवान सादे डेªस में रहकर शोहदों पर कार्यवाही करेंगे। छठ पूजा के दृष्टिगत सूर्य के अस्ताचल व उद्यचल अवसर पर महिलाओं व बच्चों को पूजा वाले तालाब/सरोवर में डुबने से बचाने के लिए रस्सी, बैरीकेटिंग, गोताखोर, नाविक, आदि तैनात रहेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने दीपोत्सव व छठ पूजा के दृष्टिगत रामपुर घाट, सीतामढ़ी, सेमराध नाथ धाम पर अधिशासी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, डीपीआरओ को घाटों पर पर्याप्त साफ-सफाई, महिलाओं के लिए चेजिंग रूम, प्रकाश व्यवस्था, राहत बचाव कार्य सहित सभी बिन्दुओं पर निर्देशित किया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने भी गोपीगंज, ज्ञानपुर, भदोही कस्बे में धनतेरस व दीपावली के दृष्टिगत भीड़-भाड़ को नियंत्रिण करने के लिए सम्बन्धित थानाध्यक्षों को बैरिकेटिंग करते हुए पुलिस जवानों को मुस्तैदी के साथ तैनात करने का निर्देश दिया। हरिहरनाथ मन्दिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा आगे, मेज, चौकी रखने के कारण प्रवेश मार्ग सकरा होने से अव्यवस्था को रोकने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञानपुर को दुकानदारों से आपसी संवाद कर अतिरिक्त मेज, चौकी को हटाने पर बल दिया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कंुवर वीरेन्द्र मौर्य, समस्त उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, समस्त विभागों के अधिशासी अभियंता, जनप्रतिनिधिगण व सम्भ्रांत नागरिकगण उपस्थित रहे।
- नैमिष प्रताप सिंह