लखनऊ:उत्तर प्रदेश के बेहद लोकप्रिय राज्यपाल रहे राम नाईक ने कहा कि आज के ही दिन 1870 में बंकिम चंद्र चटर्जी ने वन्दे मातरम लिखा था।1992 में लोकसभा और राज्यसभा में सत्र के पहले दिन जन गण मन और अंतिम दिन वन्दे मातरम् गया जाने लगा। उन्होंने आगे कहा कि मेरे 5 बार के लोकसभा कार्यकाल में इसको लागू करवाना ही मेरे जीवन का सबसे सफल हासिल है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा विशेषता अगर दिख रहा है तो वो इज ऑफ़ डूइंग बिजनस के तौर पर दिख रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के राजधानी लखनऊ में स्थित कार्यालय में आज आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व राज्यपाल नाईक ने कहा कि 2017 में 13 मेडिकल कालेज थे, 2023 में 27 मेडिकल कालेज है और 18 मेडिकल कॉलेज विचाराधीन है। 100 रुपये किराए वाली जौहर ट्रस्ट की जमीन कैबिनेट से वापस लेने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले मैंने पुलिस कमिश्नरेट के लिए कहा था, ये योगी सरकार में संभव हुआ। उज्जवला गैस योजना के तहत मुफ्त में देना बहुत बड़ी बात है, दिवाली का बड़ा गिफ्ट है। राम नाईक ने कहा कि आगामी वर्ष में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा, इससे ज्यादा ख़ुशी की कोई बात नहीं हैं।
* नैमिष प्रताप सिंह