बरेली : जिलाधिकारी बरेली ने आज बिथरीचैनपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय परसोना एवं मनपुरिया दलेल के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया | निरीक्षण में बी0एल0ओ0 को निर्देशित किया कि शतप्रतिशत पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाय एवं फार्म 6, 7 व 8 में आवेदन करने वाले सभी व्यक्तियों के नाम/पता /मो०नं० की सूची बूथ पर संरक्षित की जाये ।