सभासद व उनके प्रतिनिधि के खिलाफ पत्रकार ने कराया मुकदमा दर्ज

स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड की गंदगी की खबर दिखाने पर सभासद वह उनके प्रतिनिधि को हुई थी आपत्ति
रायबरेली :
पत्रकार के ऊपर हमला करने वाले सभासद वार्ड नंबर 9 गुरु नानक नगर रायबरेली के दीनदयाल निर्मल एवं उनके प्रतिनिधि अजीजुल हसन उर्फ सब्बू खान के ऊपर पत्रकार ने मुकदमा दर्ज कराया है।
बताते चले कि रायबरेली जनपद में कुछ समय पहले सुमन टाइम्स अखबार के छाया कर यश कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत पर अपना कार्य फोटो खींचने का कर रहा था एवं अपने अखबार एवं मीडिया को खबर देने का कार्य कर रहा था स्वच्छ भारत मिशन के तहत छाया कर यश कुमार कई वार्डों में गंदगी की खबर एवं जन समस्या को अपने अखबार एवं चैनल के माध्यम से उजागृत कर रहा था तभी वार्ड नंबर 9 के सभासद दीनदयाल निर्मल एवं उनके प्रतिनिधि अजीजुल हसन उर्फ सब्बू खान को आपत्ति होती है जिससे सुमन टाइम्स अखबार के यश कुमार छाया कर को धमकी भरे शब्द वह रायबरेली की सब्जी मंडी में बुलाकर अजीजुल हसन पत्रकार के साथ अभद्रता करते हैं वह हातपाई भी करते हैं जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था और ऑडियो भी वायरल हुआ था सभासद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 9 अजीजुल हसन उर्फ सब्बू खान का इसी प्रकरण को देखते हुए रायबरेली सदर कोतवाली में यश कुमार छायाकर ने तहरीर भी दी थी जिस पर रायबरेली पुलिस ने छाया कार्य यश कुमार को न्याय पूर्वक अजीजुल हसन उर्फ सब्बू खान व वार्ड नंबर 9 दीनदयाल के ऊपर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जिसमें धारा 323/ 506/ 507 पत्रकार से अभद्रता एवं हाथापाई वह धमकी भरे शब्द देने पर सदर कोतवाली संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज हुआ हैं।

* नैमिष प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *