लखनऊ / अलीगढ़ : एटीएस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और दावा किया है कि ये आईएसआईएस से जुड़े सेल्फ रेडिक्लाइज्ड है। कथित आतंकियों के नाम अब्दुल्ला अर्सलान और माजबिन तारिक है। इनके पास से प्रतिबंधित साहित्य, पेन ड्राइव आदि बरामद हुई है। दोनों आतंकियों पर जिहादी सेना बनाने का आरोप है और एक यूपी में बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में सक्रिय थे। इन दोनों आतंकियों को अलीगढ़ से किया अरेस्ट किया गया है।एटीएस ने दोनों आतंकियों को कोर्ट में पेश किया है और जल्द आतंकियों को कस्टडी रिमांड में लेने की तैयारी है।