महोबा : आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ एवं मंसूरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त हाजी सम्मान समारोह एवं एजुकेशन मोटिवेशनल कार्यक्रम का बेलाताल ,महोबा में आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इसराइल मंसूरी (राजद विधायक व कैबिनेट मंत्री , बिहार , विशिष्ट अतिथि शारिक अदीब अंसारी (कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़) , विशिष्ट अतिथि मोहम्मद हाजी नेहाल अंसारी (राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष/प्रदेश अध्यक्ष उ.प्र.) हासिम पसमांदा (राष्ट्रीय संगठन मंत्री),फैयाज़ हाशमी (प्रदेश महासचिव) अध्यक्षता अकबर अली मंसूरी ,(प्रदेश अध्यक्ष बुंदेलखंड) , इबादुल हक़ अन्सारी , प्रदेश सचिव : आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज , उत्तर प्रदेश ,बहराइच आदि थे।
लगभगसभी वक्ताओं ने पसमांदा समाज के लोगों को शैक्षिक, आर्थिक, राजनीतिक व सामाजिक स्तर पर जागरूक करने पर ज़ोर दिया। प्रोग्राम में 85% पसमांदा की आबादी के अनुसार राजनैतिक भागीदारी का मुद्दा अहम रहा । समारोह का संचालन सादिक़ मंसूरी ने किया। ब आयोजनकर्ताओं में मुख्य रुप से हाजी मो छोटे मंसूरी, नफीस मंसूरी, मो रफी मंसूरी, मो शफी, मो महबूब, हबीब मंसूरी, हाजी समद राइन, बब्बू राइन ने किया।
* नैमिष प्रताप सिंह