रायबरेली , 15 दिसंबर : जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला और जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने नव जोड़े को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यहां पर 182 जोड़ो ने सात फेरे लेकर नए जीवन की शुरुआत।
सलोन स्थित मिनी स्टेडियम में भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत 167 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध गए। सलोन विधायक अशोक कोरी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर नव जोड़े को आशीर्वाद दिया।
इस वैवाहिक कार्यक्रम में जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सभी गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
- नैमिष बुलेटिन