इस अवसर पर सभी तहसील, ब्लाक, विद्यालयों एवं विधि महाविद्यालयों के स्तर पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविरों का आयोजन
लखनऊ : उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ जनपद न्यायाधीश, लखनऊ अश्विनी कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार दिनांक 09 नवम्बर 2023 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा मुख्यालय, तहसील, ब्लाक, विद्यालयों एवं विधि महाविद्यालयों के स्तर पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत आम जनमानस को उनके विधिक अधिकारों के संबंध में अवगत कराया जायेगा। कार्यक्रमों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विभाग, जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जायेगा।
- नैमिष प्रताप सिंह