श्री अयोध्या धाम : आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में पहली बार कैबिनेट की बैठक है , उसके बाद मीडिया ब्रीफिंग का भी कार्यक्रम है। मंडल आयुक्त , आईजी महोदय , जिलाधिकारी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदि के हवाले से सूचना मिली है कि मीडिया ब्रीफिंग का कार्यक्रम राम कथा पार्क में मंच के पास होगा तथा कैबिनेट बैठक राम कथा संग्रहालय में होगी। राम कथा संग्रहालय में मुख्यमंत्री के साथ केवल सूचना विभाग की ए. एन. आई . टीम कवरेज करेगी , अन्य मीडियाकर्मी वहां नहीं रहेंगे। प्रेस वार्ता में शामिल होने वाले मीडियाकर्मी अपना-अपना स्थान श्री राम कथा पार्क में 12:00 बजे तक ग्रहण कर ले । इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के अनुसार मुख्यमंत्री के इस प्रेस वार्ता के लिए कोई पास जारी नहीं किया गया है । सभी पत्रकार साथी अपने-अपने संस्थान के परिचय पत्र के आधार पर एवं उत्तर प्रदेश शासन एवं सूचना निर्देशक महोदय के हस्ताक्षर से जारी मान्यता कार्ड के आधार पर श्री राम कथा संग्रहालय में उपस्थित होंगे । इस संबंध में विशेष रूप से आईजी द्वारा कल ही निर्देश मीटिंग में दिया जा चुका है कि पत्रकारों को और उनके वाहन को निर्धारित स्थान पर आने दे तथा परिचय पत्र के स्थान पर राम कथा पार्क में एकत्रित होने दें इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों के अलावे इस कार्य में सूचना विभाग के अधिकारियों के अलावे पुलिस प्रशासन के एवं जिला प्रशासन के अधिकारी रहेंगे जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर9454401048 रेजीडेंट मजिस्ट्रेट8077039472 अयोध्या क्षेत्र सीईओ अयोध्या9454401394 अधिकारी अयोध्या उपनिदेशक अयोध्या7080510637 रहेंगे। इसमें ऐसी व्यवस्था किया जाए की मीडिया कर्मियों को किसी भी प्रकार से राम कथा पार्क में एकत्रित होने में समस्या ना हो।*** नैमिष प्रताप सिंह
Good
Good
Very Good
Very Good