श्री अन्न के प्रति जन-मानस को रोड शो से किया जागरूक

बदायूँ : राष्ट्र्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (न्यूट्र्रीसीरियल घटक) योजनान्तर्गत सोमवार को मिलेट्स (ज्वार, बाजरा, कोदो, सावां, कुटकी आदि) के प्रति जन-मानस को जागरूक करने के उद्देश्य से रोड शो का आयोजन किया गया। माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, जिलाधिकारी मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उप कृषि निदेशक मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली बदायूँँ क्लब से प्रारम्भ होकर मण्डी समिति बदायूँँ में समाप्त हुई। उनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों , एन0सी0सी0 व स्काउट के कैटेड्स एवं उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप देश के हर व्यक्ति की थाली में मिलेट्स के प्रयोग हेतु अपने गॉव, अपने घर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करें, जिससे प्रत्येक व्यक्ति रोगों से मुक्त रह सके।


डीएम ने बताया कि मिलेट्स (श्री अन्न फसलों को बढावा देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, मिलेट्स के उत्पादन से किसान विभिन्न उत्पाद तैयार कर आय प्राप्त करेंगे एवं श्री अन्न के उपयोग से कुपोषण एवं अनेक गम्भीर बीमारियों से निजात पायेंगे। श्री अन्न बहुत ही उपयोगी है इसके उत्पाद का उपयोग कर बड़ी-बड़ी बीमारियों से बचेंगें तथा बीमारी न होने पर आय की भी बचत होगी और उनका विकास होगा। किसान श्री अन्न फसलों का अधिक से अधिक उत्पादन करें। रोड-शो के माध्यम से मिलेट्स फसलों के बढ़ावा एवं मिलेट्स के लाभ के बारे में किसानों एवं जन सामान्य को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही क्षेत्र में किसानों को प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक मिलेट्स का उत्पादन करने हेतु प्रयास किया जा रहा है।

  • नैमिष प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *