बदायूँ :भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में स्वीप योजना अंतर्गत मतदाता केंद्र, शैक्षिक संस्थान, ईएलसी केन्द्र पर मतदाता जागरुकता नवीन पंजीकरण हेतु अवेयरनेस प्रोग्राम के सम्बंध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में स्वीप/ई0एल0सी0 जागरूकता अभियान की बैठक समस्त प्राचार्य, प्रधानाचार्य, नोडल अधिकारियों के साथ आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2023 से जनपद में संचालित है जो 03 दिसम्बर 2023 तक चलेगा। जिसमें ई0एल0सी0 क्लब व स्वीप के माध्यम से अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 तक भावी युवा मतदाताओं को प्रेरित करके ऑनलाइन एप के माध्यम से पंजीकरण करायें। इसके लिये अपने संस्थान के निकट ग्राम/मोहल्लों के निवासियों को जागरूक करके शत-प्रतिशत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जाये। डी0एम0 ने प्राचार्यों/प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि कालेज के सभी छात्र-छात्राओं से इस आशय से प्रमाण-पत्र कर लिया जाये कि मेरे परिवार में 18 वर्ष की उम्र वाले सभी सदस्यों का मतदाता फोटो पहचान पत्र बन गया है तथा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सदस्यों द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म भर दिया गया है। शिक्षण संस्थानों में भावी वोटर्स को चिन्हांकन करके ऑन लाइन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में पंजीकरण करायें व प्लानिंग करके जागरूकता के कार्यक्रम चलाये जायें जिससे किसी भी भावी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज होने से न छूटे व विशेष तिथियों में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बी0एल0ओ0 बैठेगें उनसे समन्वय बनाकर अधिक से अधिक भावी मतदाताओं का पंजीकरण करायें और नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में सभी नागरिकों को अनिवार्य रूप से जागरूक किया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि पुनरीक्षण तिथियों में जनपद की स्वीप टीम तथा संस्थानों में संचालित स्वीप व ई0एल0सी0 क्लब आपस में पूर्ण समन्वय बनाकर लघु नाटिका, कविता, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके भावी मतदाताओं के मतदाता पंजीकरण करायें।
अपर जिला निर्वाचन अधिकारी (वि0/रा0) राकेश कुमार पटेल ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत भावी मतदाता सूची में अपना पंजीकरण वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से व ऑफ लाइन फार्म 6 के माध्यम से करा सकता है। इसके साथ ही मतदाता प्रविष्टियों में संशोधन एवं पते में परिवर्तन भी करा सकते हैं इसके उपरान्त अपने आवेदन की स्थिति को किसी भी समय ट्रेक कर सकते हैं इसके अतिरिक्त नागरिकों में जागरूकता हेतु पुनरीक्षण की तिथियों का पर्याप्त प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।
उन्होंने निर्देश दिए कि लोगो को कार्यक्रमों के माध्यमों से जागरुक किया जाए। इसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग लें, जब बीएलओ घर पर आएं तो मतदाता सूची में जो लाभ बढ़ने व घटने हैं, उन्हें बढ़वा अथवा घटवा लें। इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
स्वीप जागरूकता मीटिंग में सभी महाविद्यालयों, इण्टर कालेजों के प्राचार्य उपस्थित रहें। जागरूकता कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमेन्द्र सिंह पटेल, अजीत कुमार, महबूब जहॉ, नवीन कुमार शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सैयद सरवर अली ने किया। सभी प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता सम्बन्धी सामग्री का भी वितरण किया गया।
*** नैमिष प्रताप सिंह