बदायूँ : जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर रिफिल प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस योजनार्न्तगत वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में माह नवम्बर से दिसम्बर, 2023 तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 तक लाभार्थियों को पूर्णतया निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल का वितरण कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना का शुभारम्भ दिनॉंक 10 नवम्बर 2023 को प्रातः 11.00 बजे मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किया जायेगा जिसका सजीव प्रसारण लोकभवन, लखनऊ से किया जायेगा। जनपद में उक्त कायक्रम को सुनने एवं उज्जवला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल वितरण का कार्यक्रम अटल बिहारी बाजपेयी सभाकक्ष कलैक्ट्रेट परिसर बदाय में आयोजित किया जायेगा।
उन्होनें निःशुल्क सिलेंडर रिफिल वितरण योजना हेतु पात्रता शर्तां के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के ऐसे ए0सी0टी0सी0 लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार से लिंक होगें तथा जिनके आधार प्रमाणित होगें, वह सभी उक्त योजना के अर्न्तगत लाभ प्राप्त करने के लिये पात्र होगें। प्रधानमंत्री उज्जवला योजनार्न्तगत तीनों ऑयल कम्पनियों के ए0सी0टी0सी0 लाभार्थी, जिनका मिलान खाद्य एवं रसद विभाग के राशनकार्ड डाटाबेस से कराया गया है तथा जिनके आधार प्रमाणित है, उन सभी को सर्वप्रथम योजना का लाभ दिया जायेगा। प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत निर्गत होने वाले डी0बी0सी0 (लाभार्थियों को दिए गए दूसरे सिलेण्डर कनेक्शनधारकों) को एक सिलेण्डर के रिफिल पर ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। सर्वप्रथम उपभोक्ता अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके 03 से 04 दिन के उपरांत इस योजनार्न्तगत दी जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में तेल विपणन कम्पनी द्वारा अंतरित की जाएगी। ऑयल कम्पनियों द्वारा केन्द्रीय सब्सिडी तथा राज्य द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी का अंतरण्0ा लाभार्थियों के खातों में पृथक-पृथक किया जाएगा।
*** नैमिष प्रताप सिंह