लखनऊ : आज उत्तर प्रदेश की कुछ संक्षिप्त खबरें इस प्रकार थी…

लखीमपुर खीरी: लव जिहाद के आरोपी जोहिद अख्तर की दुकान पर बुलडोजर चलाया गया। उसके ऊपर नाबालिग से लव जिहाद का आरोप है।जोहिद अख्तर की दुकान लोक निर्माण विभाग की जमीन पर बनाई गई थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल बताया

उत्तर प्रदेश / छत्तीसगढ़ : चुनावी दौरे पर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल बताकर उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच भावात्मक संबन्ध बनाने का प्रयास किया। उन्होने यह भी उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य को
प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर बताया। उन्होंने राम मंदिर ने निर्माण को रामराज की शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि 500 वर्ष के इंतजार के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

त्योहारों को ध्यान में रखकर बुलाई गई हाईलेवल मीटिंग

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग
बुलाई है। इसमें प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार तथा कई विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे।

राज्य कर्मचारियों को पोर्टल के जरिए मिलेगा वेतन

लखनऊ : नए साल से मानव संपदा पोर्टल के जरिए राज्य कर्मचारियों को वेतन भुगतान होगा।यूपी सरकार कर्मचारियों की ई सर्विस बुक पोर्टल पर अपलोड करा रही है।अवकाश स्वीकृत, पदोन्नति, वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट भी पोर्टल पर उपलब्ध होगी।
कर्मचारियों से संबंधित सभी कार्य पोर्टल के जरिए संपादित होंगे।

लखनऊ में होगी अग्निवीर भर्ती रैली

लखनऊ : लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली 16 नवंबर से शुरू होगी, जो 24 नवम्बर तक चलेगी। इसमें जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन श्रेणी के पदों के लिए भर्ती की जाएगी। वहीं महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती 27 व 28 नवंबर को लखनऊ में होगी।

मेडिकल कॉलेजों में अब हिंदी में भी होगी एमबीबीएस की पढ़ाई

लखनऊ : चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह ने निर्देश
जारी कर मेडिकल कॉलेजों में अब हिंदी मे एमबीबीएस की पढ़ाई का रास्ता खोल दिया है। अब अंग्रेजी भाषा में कमजोर छात्र हिंदी में पढ़ाई कर सकेंगे। पूर्व में मेडिकल कॉलेज में हिंदी में पढ़ाई करने के लिए कमेटी गठित हुई थी।कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल कॉलेज को निर्देश जारी कर दिया गया है। इससे अब मेडिकल कॉलेज को अपने पुस्तकालय में भी हिंदी भाषा की किताबें रखनी होगी।

संपत्तियां बेचने के लिए शिविर लगाएगा आवास विकास

लखनऊ : आवास विकास ने शिविर लगाकार अनबिके फ्लैट, भूखंड बेचने का निर्णय लिया है। यह विशेष शिविर 7 नवंबर से वृंदावन योजना में लगेगा। शिविर 7, 10,14 ,17, 21, 24 और 28 नवंबर को लगेगा। विशेष शिविर में खरीदारों को
फ्लैट आदि का मुआयना कराया जाएगा।

पार्क की शोभा बढ़ाएगी नक्षत्र व पंचवाटिका

लखनऊ : गोमती नगर स्थित अय्यप्पा मंदिर के पास ग्रीन बेल्ट की 8 एकड़ जमीन पर पार्क विकसित होगा।पार्क के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया।वास्तु के आधार पर पार्क की डिजाइन होगी। पार्क निर्माण पर 1.67 करोड रुपए का खर्च आएगा।12 राशियों और 27 नक्षत्रों के अनुसार पौधे लगेंगे।बरगद, पीपल, सीता अशोक, आवंला व बेल के पेड़ लगाकर पंचवाटिका का स्वरूप दिया जाएगा। इस पार्क में तीन व 5 मीटर चौड़ा पाथ वे बनाया जाएगा।

इंदिरा नगर और चारबाग में बढ़ा प्रदूषण

लखनऊ : गोमती नगर, अलीगंज, विकास नगर की अपेक्षा इंदिरा नगर और चारबाग में ज्यादा प्रदूषण है।चारबाग में पीएम 2.5 की हवा में सबसे अधिक मौजूदगी है।सीएसआईआर की पोस्ट मानसून रिपोर्ट 2023 में चिंताजनक तस्वीर सामने आई है।
पिछले 5 वर्षों में मानसून के बाद प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है।

* नैमिष प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *