लखनऊ : जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी(नगर-पूर्वी) लखनऊ अमित कुमार ने अवगत कराया कि 16 नवम्बर, 2023 से 30 नवम्बर, 2023 तक AMC Centre and College Stadium, Lucknow पर आयोजित भर्ती रैली को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की गयी, जिसमें निर्देश दिये गये कि भर्ती रैली स्थल पर बैरिकेडिंग, बिजली कनेक्शन, मोबाइल शौचालय, टेंटज, पुरुष/महिला अध्यापक, पुरुष/महिला डाक्टर, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुरुष/महिला कांस्टेबिल आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित कराया जायें।
उन्होंने कहा कि साथ ही अपने विभाग से एक नोडल अधिकारी नामित कर सूचना सेना भर्ती कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने के लिये नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) लखनऊ, मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ, उपनिदेशक सूचना लखनऊ, सम्भागीय परिवहन अधिकारी लखनऊ, प्रबन्धक निदेशक लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड लखनऊ, मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ, प्रधान प्रबन्धक बी.एस.एन.एल. लखनऊ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ, अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग लखनऊ, महाप्रबन्धक जल संस्थान लखनऊ से अपेक्षा की गयी है कि अपने-अपने विभाग से एक नोडल अधिकारी नामित कर सेना भर्ती कार्यालय को उपलब्ध करायें।