बदायूँ : जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराए गए कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। 42 ग्राम पंचायत में अभी तक कार्य प्रारंभ न होने पर डीएम ने निर्देश दिए कि इसी माह में कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। डीएम ने अधिशासी अभियंता को अवर जलाशय निर्माण की प्रकृति का ब्लॉक और चार्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने हर घर जल प्रमाणीकरण का कार्य संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। पेयजल हेतु बिछाई गई पाइप लाइन में सड़क मरम्मत कार्यों की प्रगति संतोषजनक न होने पर उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि सड़कों के कार्य गुणवत्तापूर्ण रेस्टोरेशन कराएं। कोई भी ट्रेंच खुली ना रहे जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायत में कार्य पूर्ण हो गए हैं, वहां जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराए। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव में जाकर लोगों को शुद्ध पेयजल के महत्व को बताकर जागरूक करे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है कार्य की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए।
- नैमिष प्रताप सिंह