प्रत्येक तहसील के लिये उर्वरक हेल्पलाईन नम्बर जारी

बदायूँ : ए0आर0 को-आपरेटिव द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद की 05 तहसीलों के 15 विकास खण्डों में 132 बी-पैक्स समितियाँ संचालित हैं, जिनके द्वारा उर्वरक वितरण का किया जा रहा है। प्रत्येक तहसील में अपर जिला सहकारी अधिकरी (राजपत्रित) कार्यरत हैं, जिनसे पीक सीजन में कृषकों को उर्वरक प्राप्ति में आ रही किसी भी कठिनाई के लिये संपर्क किया जा सकता है।
उन्होने बताय कि तहसील सदर में संजीव कुमार पाण्डेय (मो0नं0- 8868887199), बिल्सी में राम समुझ वर्मा (मो0नं0-9695806011), बिसौली में सुरेश बाबू सागर (मो0नं0-7417174811), दातागंज में प्रदीप कुमार (मो0नं0-9412417726), सहसवान में असलम परवेज (मो0न0-8445424486) से तहसील क्षेत्र के कृषक बन्धुओं द्वारा अपनी किसी भी उर्वरक संबंधी समस्या के लिये संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *