गोंडा : आज दिनांक 05.11.2023 को आवेदिका शांति पत्नी संतोष जायसवाल नि0 परसापुर , महरौड , थाना : वजीरगंज जनपद गोण्डा द्वारा महिला हेल्प डेस्क थाना वजीरगंज में प्रार्थना पत्र दिया कि प्रार्थिनी का अपने पति से लगभग 8 माह से विवाद चल रहा है। पत्नी की तहरीर पर मौके पर पति को जरिए दूरभाष महिला हेल्प डेस्क द्वारा थाने पर बुलाया गया महिला हेल्प डेस्क तैनात म0का0 अनीता सोनकर, आरक्षी सूरज उपाध्याय, आरक्षी राज नरायण यादव द्वारा पति व पत्नी को समझाया गया समझाने पर पति और पत्नी एक साथ रहने को राजी हो गए और आपसी सहमति से इस बात पर सुलह समझौता कर लिया की हमलोग अब हंसी-खुशी जीवन यापन करेगा। पुलिस के इस कार्य की आम जनमानस में काफी प्रंशसा की जा रही है।