अमेठी : जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08.12.2023 को नि0 अजयेन्द्र कुमार थाना जामो मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त मोहित यादव पुत्र बम बहादुर यादव निवासी पूरे मलिक मजरे भगौली थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष को रेसी नहर पुलिया के पास से समय करीब 10:05 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । उक्त मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर दिखा ना सका । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध पिस्टल व 03 जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त एवं बरामदगी के संबंध में थाना जामो पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–• मोहित यादव पुत्र बम बहादुर यादव निवासी पूरे मलिक मजरे भगौली थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष ।बरामदगी-• 01 पिस्टल व 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर ।पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-• मु0अ0सं0 325/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जामो जनपद अमेठी ।• होण्डा मोटरसाइकिल वाहन सं0 UP36B6812 । (धारा 207 एमवी एक्ट)गिरफ्तार करने वाली टीम-1. निरीक्षक अजयेन्द्र कुमार थाना जामो जनपद अमेठी ।2. का0 रमाकान्त यादव थाना जामो जनपद अमेठी ।3. का0 संजय कुमार थाना जामो जनपद अमेठी ।*** नैमिष प्रताप सिंह