- मतदाताओं के पंजीकरण,नामावली पर आपत्ति व अपमार्जित,निवास परिवर्तन/मतदाता सूची में संशोधन/मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन या निर्वाचन से संबंधित किसी भी समस्या,जिज्ञासा, सलाह हेतु “डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर” के कार्मिकों के मोबाइल नंबरों पर करें सम्पर्क
- मतदाता कार्ड से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु जिला कांटेक्ट सेंटर के मतकार्मिकों से करें टेलीफोनिक संपर्क
भदोही : भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी के कुशल निर्देशन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य के पर्यवेक्षण में “डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर” की स्थापना जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट में किया गया है ।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के आलेख्य प्रकाशन की तिथि दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन की तिथि 05 नवम्बर 2024 तक तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान की शुरूआत से मतदान की समाप्ति तक जनपद में डिस्टिक कॉन्टैक्ट सेंटर का संचालन जिला निर्वाचन कार्यालय में किया जा रहा है l उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र,निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट भदोही में स्थापित कन्ट्रोल रूम में डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर में वोटर हेल्पलाईन से सम्बन्धित कार्याें को सम्पादित करने हेतु चार निर्वाचन कार्मिकों की प्रथम चरण में निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में ड्यूटी लगाई गई है जो निम्नवत है- विवेक कुमार मोo नंबर (9455331143) प्रातः 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक, मुकेश कुमार मो.नंबर 9369999728 प्रातः 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक, सुरेश कुमार मोo नंबर (8172882044) अपराह्न 1 से शाम 6 बजे तक, परतंत्र कुमार बिंद मोबाइल नंबर (9648 976 631) अपराह्न 1 बजे से शाम 6 बजे तक कार्य करेंगे l फार्म 6 के अंतर्गत प्रथम बार आवेदन कर रहे नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु ,फार्म 7 निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति व अपमार्जित हेतु, फार्म 8 के अंतर्गत निवास परिवर्तन/मतदाता सूची में संशोधन/ मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन/ दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु या निर्वाचन से संबंधित किसी भी समस्या,जिज्ञासा, सलाह हेतु उपयुक्त मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर समाधान प्राप्त करें।
निर्वाचन हेतु विशेष तिथियां में 4, 5, 25, 26नवंबर एवं 02-03 दिसंबर 2023 में एवं अवकाश दिवसों में भी कार्यालय खुलने की दशा में मतदाता पंजीकरण केंद्र सुचारू रूप से कार्य करेगा l निर्वाचन की सूचना जारी होने के उपरांत डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर प्रातः 8बजे से रात 8 बजे तक संचालित किया जाएगा l
- नैमिष प्रताप सिंह