भदोही , 08 दिसंबर 2023 : नाको भारत सरकार द्वारा संचालित समस्त कारागारों में ISHTH(Integrated STI,HIV,TB, Hepatitis)केम्पेन कराये जाने के निर्देशानुक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद भदोही द्वारा कारागार में आज विभिन्न जाँचो/स्क्रीनिंग हेतु कैम्प का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में यशवंत सिंह,मुख्य विकास अधिकारी भदोही, एस के चक मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही , वी के श्रीवास्तव, डी टी ओ , ओ पी शुक्ला नोडल अधिकारी, फुजैल अशरफ परामर्शदाता व अन्य टेक्नीशियन/पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा समस्त बन्दियों की HIV,TB,HEPATITIS,BHIV, सिफलिश आदि की जांच की गयी।मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा बन्दियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व नियमित रूप से जांच कराने की सलाह दी गयी तथा मुख्य चिकित्सा धिकारी द्वारा भी बन्दियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन जेलर राजेश वर्मा द्वारा किया गया। जेलर वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान कारागार के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।*** नैमिष प्रताप सिंह