मुरादाबाद : जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने विशेष मतदान पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज विधान सभा कांठ के 07 मतदान केन्द्रों तथा 25 बूथों का औचक निरीक्षण किया।विधान सभा कांठ कम्पोजिट विद्यालय लदावली, कम्पोजिट विद्यालय भीकनपुर, प्राथमिक विद्यालय दाढ़ी महमूदपुर, पब्लिक इण्टर कालेज उमरीकला, श्रीकृष्ण इंटर कालेज, संविलियन विद्यालय काजीपुरा खालसा, डी0एस0एम0 इण्टर कालेज में बने मतदान केन्द्रों पर कार्य कर रहे बी0एल0ओ0 के कार्यो की प्रगति ली गयी।समस्त दिव्यांग मतदाताओं को फार्म-8 भरवाने के निर्देश दिये, जिससे उनकी दिव्यांगता वोटर लिस्ट में प्रदर्शित हो सके।
जिन बी0एल0ओ0 द्वारा कम संख्या में फार्म एकत्रित किए गये हैं उन्हें चेतावनी दी गयी कि 1 सप्ताह में कार्य को सुधार लें।यदि कोई मतदाता किसी दूसरे स्थान से हटकर वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाना चाहता है तो फार्म-8 का इस्तेमाल करें।
- नैमिष प्रताप सिंह