बहराइच : प्रा.वि. चक सौगहना एवं जलालपुर, आंगनबाड़ी केन्द्र प्रथम व द्वितीय सौगहना तथा पंचायत भवन चक सौगहना का डीएम मोनिका रानी ने औचक निरीक्षण किया।बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु अभिभावकों को जागरूक करने तथा बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दिलाये जाने के निर्देश दिये गये।