भदोही : शासन एवं जिलाधिकारी के द्वारा जारी निर्देश के क्रम में आगामी दीपावली त्यौहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सघन अभियान चला कर नमूना संकलन की कार्रवाई संपादित की जा रही है। उक्त के क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा सुरियावां बाजार में पेड़ा एवं घी तथा मुनक्का के नमूने संकलित किए गए, जिन्हें जांच हेतु प्रेषित कर दिया गया है।श्रीमती तबिंदा खाद्य सुरक्षा अधिकारी तहसील औराई के द्वारा कटारी बाजार में बेसन का लड्डू और पेड़ा के नमूना के साथ-साथ खमरिया में सरसों के तेल का नमूना संकलित किया गया।विभाग की नजर बाहर से आयातित खोया एवं पनीर और दूध से बने खाद्य पदार्थों पर है।सचल दल टीम का निर्देशन सहायक आयुक्त खाद्य चंदन पांडेय द्वारा एवं टीम का नेतृत्व कमल निवास त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।आज के सचल दल टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र सिंह , ओमप्रकाश एवं तविंदा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
- नैमिष प्रताप सिंह