इटियाथोक पुलिस ने लावारिस मिले बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया

गोंडा : पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा समय-समय पर गोष्ठी कर पुलिस कर्मियो को मित्र पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने तथा जनमानस की समस्याओं को सुन त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। इन्ही दिशा निर्देशों के क्रम में थाना इटियाथोक पुलिस को लावारिस मिले बच्चे को उसके परिजनों से मिलाने में सफलता प्राप्त हुई है।
आज दिनांक 09.11.2023 को थाना प्र0नि0 इटियाथोक को जरिए दूरभाष सूचना मिली की ग्राम मुंडेरवा माफी में एक बच्चा लावारिस दशा में मिला है। सूचना पर उसी क्षेत्र में भ्रमण शील आरक्षी अजय कुमार द्वारा तत्काल मौके पर पहुॅचकर बच्चे को अपने अभिरक्षा में लिया गया तथा थाना क्षेत्र के डिजिटल वालेंटियर्स ग्रुप की मदद से उसके परिजनों को खोजकर बच्चे की मां को सुपुर्द किया गया। बच्चे को पाकर मां द्वारा गोण्डा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

*** नैमिष प्रताप सिंह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *