रामपुर : जिलाधिकारी ने कहा है कि जनपद में अवैध खनन, अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के मामलों को सख्ती से रोकने और शासन द्वारा निर्धारित प्रावधानों का गंभीरता पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने को लेकर निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, इसके लिए जिले के चिन्हित प्रमुख चौराहे एवं चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक सक्रिय रहकर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।प्रशासनिक स्तर से जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का जायजा लेने के लिए बीती देर रात पुलिस अधीक्षक रामपुर के साथ संयुक्त रूप से चिन्हित चेक पोस्टों का निरीक्षण किया।
- नैमिष प्रताप सिंह